सामग्री
- आधा कप पुदीना पत्ता
- 3 हरी मिर्च कटी
- एक चम्मच अदरक कटा हुआ
- 5 कलिया छिली हुई
- एक कप दही
- स्वादनुसार नमक
तरीका
● एक मिक्सी में हरी मिर्च, पुदीना की पत्तियां, लहसुन और अदरख डालें।● अब मिक्सी में पीस-कर पेस्ट तैयार करे,
● बाउल में दही डाले, फिर उसमें पुदीना का पेस्ट और नमक डालकर फेंट लें।
● आप की तैयार है, दही-पुदीने की चटनी।
Comments
Post a Comment