समय कम है, ब्रेकफास्ट(नाश्ता) या टिफिन में ले जाना है, आसानी से कुछ सेकेंड में बनने वाली रेसिपी सेव टमाटर की रेसिपी है।
अगर आप के सरोई घर मे सब्जी नही है। केवल मसाले ओर सेव ओर टमाटर है तो आप लाजवाब टेस्टी रेसिपी बना सकते है। जिसे हम सेव टमाटर की रेसिपी in hindi में जानेंगे।
सेव टमाटर रेसिपी बनाना बहोत ही आसान है। टमाटर की चटनी जैसे बनाना है और तीखी सेव या नॉर्मल सेव को डाल कर तैयार की जाने वाली रेसिपी में सेव टमाटर की रेसिपी सबसे प्रथम श्रेणी में आने वाली रेसिपी सेव टमाटर रेसिपी है।
सेव टमेटा रेसिपी के लिए सामग्री
- १००gm सेव
- २ कप टमाटर
- २ चम्मच घी
- १ चम्मच जीरा
- ७ कढ़ी पत्ते
- १ चम्मच मिर्च पाउडर
- स्वादनुसार नमक
- २ बारीक कटा हुआ हरा धनिया
- १ चम्मच नींबू रस
Superrrrrub 🤤🤤🤤
ReplyDelete