हल्दी पाउडर
१ एक पतीले में पानी भरे और उसमे कच्ची हल्दी डालकर अच्छी तरह से हाथो से रगड़ रगड़ कर साफ कर लें, जिससे हल्दी में लगी सारी गंदगी निकल जाएगी इसी तरह से दो से तीन बार धो लें।
२ पतीले में पानी भर कर उबालने रखे। अब उसमे साफ किया हुआ कच्ची हल्दी डाले और एक उबाल आने के बाद गैस की आंच कम कर ले।
३ अब गैस की आंच बंद कर ले और हल्दी को प्लेट में निकाल ले। हल्दी का पानी फेकना नही है उसे आप ठंडा होने के बाद पौधो में डाले, हल्दी का पानी पौधो के लिए बहुत गुणकारी होता है।
४ अब हल्दी के छोटे छोटे टुकड़े कर लें या हल्दी को कद्दूकस कर के धूप में सुख ने रख दे। यह हल्दी दो से तीन दिन में सुख जायेगी। इस हल्दी को मिक्सी में डालकर पीस लें पिसी हुई हल्दी पाउडर को आप छे मास तक स्टोर कर के रख सकते हैं।